देश Featured

बीरभूम नरसंहार : CBI ने शुरू की जांच, 30 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बीरभूम (Birbhum) जिले में गत सोमवार को 10 लोगों को जिंदा जला दिया था। वहीं बीरभूम नरसंहार (Birbhum) की जांच सीबीआई की टीम ने शुरू कर दी है। शुक्रवार रात प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शनिवार सुबह सीबीआई की 30 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंची। सीबीआई के डीआईजी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में गठित टीम पूरे नरसंहार की जांच करेगी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने शनिवार को बताया है कि सीबीआई ने शुक्रवार रात को ही जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र नाथ त्रिपाठी को एक ई-मेल भेजकर एफआईआर की कॉपी और जांच रिपोर्ट मांगी थी।

सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

जिला पुलिस ने तुरंत मांगे गए दस्तावेज ई-मेल के जरिए सीबीआई को दे दिए थे। इसके बाद सीबीआई ने 10 गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। शनिवार सुबह 10:45 बजे के करीब रामपुरहाट थाने में सीबीआई के अधिकारियों के पहुंचने से पहले राज्य सरकार की एसआईटी भी थाने पहुंच गई थी। केंद्रीय जांच अधिकारियों ने एसआईटी के सदस्यों से केस से संबंधित सारे दस्तावेज ले लिए हैं। अब सीबीआई टीम बगटुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जलाने के मामले में जांच-पड़ताल करने के साथ ही प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात करेगी।

टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की थी हिंसा

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद गत सोमवार देर रात भड़की हिंसा में कई घरों में आग लगा दी गई थी जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी। यह भी आरोप है कि जलाने के पहले इन लोगों से मारपीट भी की गई थी। इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल से लेकर दिल्ली तक काफी हो हल्ला मचा था और मामले की गूंज संसद में भी सुनाई दी। इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में नोटिस लेते हुए राज्य प्रशासन को घटना से संबंधित मामले की रिपोर्ट तलब की थी। फिलहाल सीबीआई की विशेष जांच टीम अपनी जांच शुरू कर दी है और आने वाले दिनों में इस जांच की आज की गूंज बड़े पैमाने पर सुनाई देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)