Home देश Cyclone Biparjoy: तेज हवाएं, टूटे पेड़, गुजरात तट से टकराया बिपरजाॅय

Cyclone Biparjoy: तेज हवाएं, टूटे पेड़, गुजरात तट से टकराया बिपरजाॅय

cyclone-biparjoy

अहमदाबाद: अरब सागर में बना चक्रवात बिपारजॉय (Cyclone Biparjoy) गुजरात के कच्छ जिले के जाखौ बंदरगाह के पास गुरुवार शाम करीब छह बजे टकरा चुका है। इसके लैंडफॉल की प्रक्रिया आधी रात तक चलेगी। इस दौरान सौराष्ट्र-कच्छ में भारी बारिश और 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। तेज हवा और धूल के कारण कच्छ, द्वारका, जामनगर और गिर सोमनाथ जिलों में दृश्यता कम हो गई है।

बिपारजॉय (Cyclone Biparjoy) के गुजरात तट पर लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू होते ही तबाही के दृश्य दिखने लगे हैं। कच्छ जिले में तेज हवा के साथ मुंद्रा के समुद्र ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। तेज हवा के कारण कच्छ के कोटड़ा गांव में मकान की छत उड़ गई. अब्दासा के सुजापार गांव का प्रवेश द्वार धराशायी हो गया। कच्छ में बड़ी संख्या में खजूर के पेड़ धराशायी हो गए हैं। कच्छ जिले की सभी पवन चक्कियां बंद कर दी गई हैं। प्रशासन ने सभी पवन चक्कियों को 17 जून तक बंद रखने की सूचना दी है।

यह भी पढ़ेंः-Biparjoy Cyclone: गड़बड़ाया मानसून का क्रम, लग सकता है बड़ा झटका…

उधर, चक्रवाती तूफान बिपारजॉय (Cyclone Biparjoy) के कारण द्वारका के समुद्र ने भी प्रचंड रूप धारण कर लिया है। द्वारका के पास लंगर में बंधी नावें डूबने लगीं। जखाऊ बंदरगाह से 13 किलोमीटर दूर जखाऊ गांव में सन्नाटा पसरा है। सभी लोग घरों और शेल्टर होम में बंद हैं. कच्छ के भचाऊ के सूरजबाड़ी गांव में चेरा वंड के पास खाई में 10 फीट तक पानी बढ़ गया है. यहां के आसपास रहने वाले लोग किसी भी सूरत में वहां से हटने को तैयार नहीं हैं। प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है ताकि वे जगह खाली कर दें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version