Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशस्मार्ट मीटर लगने से एक महीने में आया 5 लाख से ज्यादा...

स्मार्ट मीटर लगने से एक महीने में आया 5 लाख से ज्यादा का बिल

Hailakandi Asam  : Smart Meter में आने वाला बिल बिजली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। ग्राहक का कहना है कि, Smart Meter का बिल मनमाने तरीके से आता है। वहीं हैलाकांदी में एक व्यक्ति का स्मार्ट मीटर का बिल एक महीने में पांच लाख रुपये से ज्यादा का आया है।

पहले महीने में 1 लाख आया बिल

हैलाकांदी जिले के अलगापुर में एक चावल मिल का एक महीने का बिल पांच लाख 62 हजार 409 रुपये आया है। दो माह पूर्व हैलाकांदी विद्युत विभाग ने हाजी मैनामिया नामक इस राइस मिल में स्मार्ट मीटर लगाया था और पहले महीने में एक लाख रुपये और दूसरे महीने में पांच लाख रुपये से ज्यादा का बिल आया।

दूसरे महीने में आया 5 लाख से ज्यादा का बिल 

स्मार्ट मीटर लगने से पहले राइस मिल का बिल 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह आता था, लेकिन स्मार्ट मीटर लगाने के बाद के महीने में एक लाख और दूसरे महीने में पांच लाख रुपये से ज्यादा का बिल आ गया है। पिछले महीने एक लाख रुपये का बिल मिलने के बाद ग्राहक ने विभाग से संपर्क किया तो कहा गया कि, विभाग के लोगों ने मीटर देखकर बिल दिया था। विभाग के लोगों ने राइस मिल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अगले दिन फिर से बिल भेज दिया।

ये भी पढ़ें: पूर्व CM चंपई सोरेन की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक जवान की मौत, 5 घायल

वहीं ग्राहक इस बात को लेकर परेशान है कि, इस बढ़े हुए बिल का भुगतान कैसे किया जाए। राइस मिल के मालिक ने Smart Meter हटवाकर पुराना मीटर लगाया जाने की मांग की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें