Bilaspur: प्रयागराज जाने वाली बस केंदा घाटी में गिरी, दो यात्रियों की मौत

0
20

bus-accident-in-bilaspur

बिलासपुर: बिलासपुर के रतनपुर थाना अंतर्गत पेंड्रा के पास शुक्रवार को एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त (Bilaspur bus accident) हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री बस बिलासपुर से प्रयागराज जा रही थी, इसी दौरान बस अनियंत्रित हो गई और केंदा घाटी में जा गिरी। हादसे (Bilaspur bus accident) में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए। हादसा रतनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर छपारा मोदनार पेंड्रा के पास हुआ। इनमें से 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक हादसे (Bilaspur bus accident) में तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। तीनों को सिम्स रेफर किया गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ेंः-संवेदनशील बूथों पर रहेगी फ्लाइंग स्क्वायड की नजर, धमतरी में 11 टीमें गठित

सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि ‘बिलासपुर केंदा चौकी बंजारी घाट में बस पलटने की दुखद जानकारी मिली है। मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, ईश्वर उनके परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। इस हृदय विदारक घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)