बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश का बिलासपुर राज्य का वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स (Water Adventure Sports) का हब बनेगा। हिमाचल सरकार इसके लिए गोबिंद सागर झील में मूलभूत ढांचा विकसित करेगी। इसके साथ ही एक नए इंडोर स्टेडियम निर्माण और वाटर स्पोर्ट्स हॉस्टल को शुरू किया जाएगा। जिसमें एक साथ बीस खेलें आयोजित करने की सुविधा मिलेगी। यहां सरकार ने वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार की है। यह बात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही।
ये भी पढ़ें..भारत को काट्सा प्रतिबंधों से स्थायी छूट देने की उठी मांग, भारतीय मूल के सांसद ने पेश किया विधेयक
दरअसल हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स की बहुत संभावनाएं हैं। यहां सरकार ने वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स (Water Adventure Sports) को बढ़ावा देने के लिए योजना तैयार की है। इसे जमीनी पर उतराने के लिए काम किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद हिमाचल जैसे छोटे से राज्य के लिए एम्स मंजूर हुआ। लेकिन प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जमीन 2017 में दी। अगर उस समय पूर्व कांग्रेस सरकार ने समय पर एम्स निर्माण के लिए जमीन दी होती तो एम्स दो वर्ष पहले बनकर तैयार होगा। अब एम्स का कार्य प्रगति पर है।
बिलासपुर वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बन कर उभरेगा
बता दें कि गोविंद सागर झील में स्पोर्ट्स गतिविधियों शुरू होने से बिलासपुर वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स का हब बन कर उभरेगा। जिले में वाटर स्पोर्ट्स हॉस्टल भी बनाया जाएगा। बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में एथलेटिक ट्रैक, हॉकी मैदान, इंडोर स्टेडियम और क्रिकेट मैदान बनाया गया है। इंडोर स्टेडियम पुराना हो चुका है। अब यहां एक और नया इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। इस स्टेडियम में 20 प्रकार की खेलें हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आधारभूत ढांचा विकसित होने से यह पर्यटकों को आकर्षित करेंगी और रोजगार भी बढ़ेगा।
कांग्रेस पर कसा तंज
बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला । अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और जिस देश ने 200 साल भारत राज किया है उसको पीछे छोड कर भारत ने अर्थव्यवस्था में पांचवां स्थान पाया है जोकि बहुत बडी उपलब्धि है।ठाकुर ने कहा कि अंग्रेज चले गए हैं लेकिन उनकी मानसिकता कांग्रेस के साथ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)