भागलपुर: बिहार के पुलिस जिला नवगछिया में बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस लाइन और टाउन थाना तथा बैंक के समीप मंगलवार को बनिया वैसी पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी के देवर नितेश यादव की 3 गोली मार सरेआम हत्या कर नवगछिया पुलिस को बौना साबित कर दिया है।
हमलावरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मृतक नितेश यादव टाउन थाना चौक के समीप एक फोटो स्टेट दुकान में फोटोस्टेट कराने पहुंचे थे। मौके पर ही लाल रंग की एक बाइक पर तीन हमलावर वहां पहुंचे और पहुंचते ही गोलियां मार फरार होने में सफल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल नितेश कुमार को तत्काल पास के अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे मायागंज रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के बड़े भाई भवानीपुर निवासी कुमोदी यादव ने बताया कि पुलिस को पहले से ही हमला होने की संभावना को लेकर आवेदन दिया हुआ है। फिर भी, कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई। जिसका परिणाम आज हत्या के रूप में सामने आया है। एसडीपीओ दिलीप कुमार ने भी स्वीकार किया है कि घटनास्थल पुलिस लाइन और थाना तथा बैंक के करीब ही है। सभी लोग अपने अपने काम में लगे रहते हैं। सूचना मिलते ही छानबीन शुरू कर दी गई है। हमलावरों का पता लगाया जा रहा है। अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें-मेघालय में ममता का आश्वासन- तृणमूल सरकार बनी तो लागू होगी…
उल्लेखनीय है कि बीते 11 दिसंबर रविवार को भी नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय आवास से कुछ ही दूरी पर लक्ष्मी होटल के पास ठीक इसी प्रकार से एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने राजाराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। नवगछिया में इस तरह से शुरू हुए हत्याओं का दौर पता नहीं कब तक चलेगा या कब रुकेगा। जबकि इस समय नवगछिया में नगर के चुनाव की सरगर्मी चरम पर देखी जा रही है। वही अपराधी खुलेआम हथियार के साथ बाइक पर सवार होकर हत्याओं की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। आम लोग काफी सशंकित हो रहे हैं कि पता नहीं अगला नंबर किसका होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)