Wednesday, October 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeअन्यBihar News : टेंपो व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार...

Bihar News : टेंपो व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार की मौत

Bihar News : मामला बिहार के पूर्वी चंपारण का है जहां जिले के अरेराज-मोतिहारी पथ में लक्ष्मीपुर गदरिया स्थित चिकित्सक डॉ बीएन प्रसाद के घर के समीप टेंपो व बाइक में सीधी भिंडत हो गई। जिसमे टेंपो चालक व बाइक सवार दोनो युवक जख्मी हो गए।

इलाज के दौरान घायल की मौत   

ग्रामीणों ने तीनो जख्मी को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा। जहां इलाज के दौरान एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा बाइक सवार को चिकित्सको ने गंभीर हालत में रेफर कर दिया। टेंपो चालक इलाजरत है। घटना शनिवार की बताई गयी है। बाइक सवार मृतक युवक शहर के बलुआ टाल का रहने वाला मोहम्मद मासूम बताया जाता है।

ये भी पढ़ें: ’आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के जरिए प्रोफेशनल्स को जोड़ेगी बीजेपी

पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम  

जख्मी युवक भी बलुआ टाल का रहने वाला अभिजीत कुमार बताया जाता है। जो मेडिकल रिप्रजेंटिव का काम करता था। एक बाइक पर सवार होकर दोनो युवक तुरकौलिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही टेंपो से टकरा गए। रघुनाथपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार पासवान ने बताया की शव को पुलिस पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। टेंपो चालक की स्थिति भी गंभीर है। सभी को समुचित इलाज कराया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें