राजस्थान

बीकानेर में दो करोड़ की लागत से बनेगी 9 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी

water-tank बीकानेर : शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला ने रविवार को धरणीधार मैदान परिसर में सबसे ऊंचे जलाशय का शिलान्यास किया। करीब दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली जल टंकी से जनता प्याऊ, रानीसर, श्रीरामसर, शीतला गेट व धरणीधार क्षेत्र के करीब 24 हजार लोगों की पेयजल जरूरत पूरी होगी। इस टंकी की क्षमता 90 लाख लीटर होगी। शिक्षा मंत्री ने इस काम को अगले 6 माह में गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2052 तक शहर की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 619 करोड़ रुपये की योजना का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इसके तहत 15 नए टैंक, 100 किमी राइजिंग लाइन और 1000 किमी पाइपलाइन, दो फिल्टर प्लांट और दो बड़े जलाशय बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि धरणीधार क्षेत्र में सार्वजनिक क्लीनिक शुरू किया गया है। इससे आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिलने लगी हैं। यहां पुलिस चौकी बनाने का भी प्रयास किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में छह करोड़ रुपये की लागत से दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किये जा रहे हैं। ये भी पढ़ें..अनूपपुर: माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई नर्मदा में आस्था की डुबकी, किया दीपदान जिला अस्पताल में डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से भवन लगभग तैयार हो चुका है। यहां 45 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट बनाया गया है। 35 लाख रुपये की लागत से दो एंबुलेंस उपलब्ध कराई गई हैं। हाल ही में अस्पताल भवन के रख-रखाव व रख-रखाव के लिए राज्य सरकार द्वारा 90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह लगभग तीन दशक बाद पीबीएम अस्पताल के रख-रखाव के लिए तीन करोड़ 20 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि अस्पताल में मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 62 करोड़ रुपये की लागत से मेडिसिन विंग बनाया जा रहा है। 25 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर फॉर एक्सीलेंस तथा 11 करोड़ रुपये की लागत से नर्सिंग कॉलेज भवन का निर्माण किया जा रहा है इसी तरह जिले को बजट में जनस्वास्थ्य, आयुर्वेद और डेयरी साइंस कॉलेज की सौगात मिली है। लक्ष्मीनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए 1।5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके साथ ही शहरी क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी कई काम किए गए हैं। विधायक निधि से सामुदायिक भवन व मोक्षधाम की चारदीवारी का निर्माण विभिन्न स्थानों पर कराया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रबुद्ध परियोजनाओं के माध्यम से शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। जल आपूर्ति विभाग के अपर मुख्य अभियंता दीपक बंसल ने मेगा पेयजल योजना के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी दी। वहीं पूर्व महापौर अशोक आचार्य ने बताया कि जनता क्लीनिक में रोजाना करीब 200 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महानंद ट्रस्ट द्वारा यहां पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए नि:शुल्क जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। जलदाय विभाग के अधीक्षण यंत्री राजेश पुरोहित ने आभार व्यक्त किया। इससे पहले ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य ने स्वागत भाषण दिया और ट्रस्ट के कार्यों के बारे में बताया। इस अवसर पर ट्रस्ट के संरक्षक रामकिशन आचार्य, कार्यपालन यंत्री विजय गुप्ता भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद जोशी ने किया। इस दौरान ट्रस्ट की ओर से शिक्षा मंत्री को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नवीन आचार्य, जगदीश आचार्य, पवन सुथार, जय नारायण मारू, बलदेव व्यास, भास्कर आचार्य, कपिल हर्ष, राजेश आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)