Bijnor Road Accident , बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब धामपुर के देहरादून नैनीताल नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में ऑटो चालक समेत सात लोगों की मौत हो गई।
Bijnor Road Accident: शादी कर लौट रहा था परिवार
मारने वालों में एक ही परिवार के 6 लोग थे जो झारखंड में शादी कर अपने गांव टिबड़ी लौट रहे थे। ये लोग ट्रेन से मुरादाबाद आए थे और फिर आधी रात को ऑटो से गांव जा रहे थे। जब ये धामपुर नगीना रोड पर फायर स्टेशन के पास पहुंचे तो पीछे से एक क्रेटा कार ने इन्हें टक्कर मार दी। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में खुर्शीद 65, उनका बेटा विशाल 25, बहू खुशी 22 के अलावा मुमताज, रूबी और बेटी 10 वर्षीय बुशरा शामिल हैं। वहीं परिवार के 6 लोगों के अलावा ऑटो चालक की भी इलाज के लिए बिजनौर ले जाते समय मौत हो गई। घायल क्रेटा सवार सोहेल अल्वी और अमन निवासी शेरकोट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ेंः- झांसी में दर्दनाक हादसा ! अस्पताल में लगी आग में 10 बच्चे जिंदा जले, CM योगी ने जताया दुख
छह लोगों की मौत से गांव में छाया मातम
एसपी अभिषेक झा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, “थाना धामपुर क्षेत्र में सुबह सूचना मिली कि क्रेटा कार और ऑटो में टक्कर हो गई। क्रेटा एक अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी और अचानक उसने अपना प्लेन बदलकर तेज गति से ऑटो को टक्कर मार दी।
ऑटो में सवार सात लोग थाना धामपुर क्षेत्र के निवासी थे और मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई और ऑटो चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। लोगों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और सभी शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और परिजनों को यथासंभव मदद दी जा रही है।” उधर एक साथ परिवार के छह लोगों के मौत खबर सुन गांव में मातम छा गया है।