Home छत्तीसगढ़ Naxalites: नक्सलियों ली सरपंच व शिक्षादूत की हत्या की जिम्मेदारी, जारी किया...

Naxalites: नक्सलियों ली सरपंच व शिक्षादूत की हत्या की जिम्मेदारी, जारी किया पर्चा

naxalite

बीजापुरः नक्सलियों ( Naxalites) की दक्षिण बस्तर एरिया कमेटी ने शनिवार को एक पर्चा जारी कर ताड़मेटला सरपंच और शिक्षादूत की हत्या की जिम्मेदारी ली है। जारी पर्चे में दोनों पर गपशप नेटवर्क के तौर पर काम कर पुलिस की मदद करने का आरोप लगाया गया है। जारी पर्चे में बताया गया कि दोनों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गयी थी, लेकिन दोनों पुलिस से मिल गये और पैसे के लालच में पुलिस की योजना के अनुसार काम कर रहे थे।

माओवाजिओं ने लगाया गंभीर आरोप

गौरतलब है कि माओवादियों ( Naxalites) ने बुधवार को सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ताड़मेटला ग्राम पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा और यहां संचालित प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक कवासी सुक्का की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने जारी पर्चे में बताया कि जनअदालत में मारे गए उपसरपंच और शिक्षादूत वर्ष 2020 से बुरकापाल कैंप प्रभारी के संपर्क में रहकर गपशप नेटवर्क के रूप में काम कर रहे थे।

जनवरी 2021 में सूचना देने के बाद पुलिस ने ताड़मेटला निवासी माड़वी भीमा को निहत्थे पकड़ लिया और बेरहमी से हत्या कर दी, दोनों भाग गये। भीमा को फर्जी मुठभेड़ में मारने के बाद दोनों मुखबिरों को पुलिस अधिकारियों ने 20-20 हजार रुपये दिए थे।

ये भी पढ़ें..Bihar News: पटना में सड़क पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थी, डोमिसाइल नीति खत्म करने का किया विरोध

वहीं इस मुठभेड़ का विरोध करते हुए दोरानापाल के शव को ले जा रही रैली का ध्यान भटकाने का प्रयास किया गया और ग्रामीणों को गुमराह कर प्रदर्शन करने से रोका गया। इसके बाद दोनों को कई बार चेतावनी दी गई, लेकिन दोनों नहीं सुधरे, जिसके बाद सार्वजनिक अदालत लगाकर उन्हें मौत की सजा सुनाई गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version