Bijapur Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नेशनल पार्क के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान जब सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो उन्हें तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले। मौके से स्वचालित हथियार, अन्य हथियार, विस्फोटक और अन्य सामान मिले हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
Bijapur Encounter : मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा बलों को बीजापुर नेशनल पार्क के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद शनिवार को सुरक्षा बलों की एक टीम ऑपरेशन के लिए रवाना हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान रविवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। थोड़ी देर बाद सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई। हालांकि, फायरिंग बंद होने के बाद जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो टीम को तीन वर्दीधारी नक्सलियों के शव मिले। सुरक्षा बलों की टीम नक्सलियों के शवों को लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंच रही है।
ये भी पढ़ेंः- IPS विजय कुमार बने दिल्ली पुलिस के नए स्पेशल कमिश्नर, मोदी सरकार का बड़ा फैसला
इससे पहले गुरुवार को मारे गए थे तीन नक्सली
बीजापुर पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, पिछले शनिवार को बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED ब्लास्ट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था। जवान को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया था। यह घटना उस समय हुई जब सीआरपीएफ की 196 बटालियन महादेव घाट की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए जंगल में निकली थी। इससे पहले गुरुवार को सुकमा-बीजापुर सीमा पर मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के शव और कई हथियार बरामद किए गए थे।