Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Bijapur: नक्सलियों ने जंगल में बिछा रखा था मौत का जाल, CRPF...

Bijapur: नक्सलियों ने जंगल में बिछा रखा था मौत का जाल, CRPF ने फेरा पानी

Bijapur News: नये साल के पहल दिन छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत CRPF 168 बटालियन और बासागुड़ा थाने का संयुक्त बल बुधवार की सुबह सर्चिंग अभियान के लिए निकला था। अभियान के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए तिमापुर दुर्गा मंदिर गौठान के पास पगडंडी पर 6 बीयर की बोतलों में सीरीज में IED लगा रखे थे, जिन्हें मौके पर ही बरामद कर सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर फेरा पानी

इसके अलावा तर्रेम थाना क्षेत्र के कोंडापल्ली और छुटवाई के बंदालेलका नाला के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए 3-3 किलो वजन के दो आईईडी को 205 कोबरा बटालियन के जवानों ने सतर्कता से बरामद कर मौके पर ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। नए साल के पहले दिन सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए कुल आठ आईईडी को निष्क्रिय कर उनके नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है।

ये भी पढ़ेंः- खाद्य विभाग ने 10 माह में भेजे 1500 से ज्यादा जांच के सैंपल , 1100 की रिपोर्ट आई

यहां भी बरामद हुआ IED

वहीं जवानों को तिमापुर दुर्गा मंदिर गोठान के पास पगडंडी पर एक आईईडी मिला। जवानों ने सूझबूझ दिखाते हुए इलाके की तलाशी ली और एक के बाद एक 08 आईईडी बरामद किए। बीडीएस की टीम ने मौके पर ही उसे डिफ्यूज कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें