Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar: गयाजी धाम में 120 करोड़ से बनेगी धर्मशाला, कैबिनेट की...

Bihar: गयाजी धाम में 120 करोड़ से बनेगी धर्मशाला, कैबिनेट की बैठक में 32 प्रस्तावों पर लगी मुहर

पटना: देश-दुनिया में मोक्ष स्थली के रूप में मशहूर बिहार के गया में धर्मशाला का निर्माण कराया जायेगा. सीतामढी के पुनौराधाम मंदिर का भी विकास किया जायेगा. मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक में इसकी मंजूरी दे दी गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 32 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि सीतामढी जिले के पुनौराधाम मंदिर के विकास के लिए कुल 72 करोड़ 47 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है. वहीं, गया जिले के गयाजी धाम में धर्मशाला निर्माण के लिए कुल 120 करोड़ 15 लाख 25 हजार रुपये की मंजूरी दी गयी है।

इसके अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के तहत सामाजिक जागरूकता, संस्थागत विकास और शहरी गरीबों के लिए आजीविका के माध्यम से आजीविका से संबंधित सभी योजनाओं को नगर निकाय में लागू करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में उन्होंने कहा कि गोपालगंज और मुंगेर में 2.99 अरब रुपये की लागत से नये मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे. छपरा मेडिकल कॉलेज में उपकरण के लिए 73 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गयी है. मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की जमीन खरीदने के लिए 1.51 अरब रुपये की मंजूरी दी गयी है. बैठक में 2024 के लिए अवकाश कैलेंडर को मंजूरी दी गई। बिहार सरकार ने परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत वर्ष 2024 के लिए कार्यालय छुट्टियों और बिहार राज्य छुट्टियों की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 11 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रहेंगी रद्द, पढ़ें पूरी खबर

बिहार सरकार के कैलेंडर 2024 में कुल 56 दिन छुट्टियां होंगी, हालांकि रविवार की वजह से 6 छुट्टियां बर्बाद हो जाएंगी. बैठक में योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय) में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के 158 पदों के सृजन को मंजूरी दी गयी. इसके अलावा विज्ञान, तकनीकी एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थान, सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष संवर्ग (संशोधन) नियमावली 2023 को मंजूरी दी गई। विज्ञान, तकनीकी एवं प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों, राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड, पटना में कार्यालय परिचारी संवर्ग के कुल 744 पूर्व सृजित पदों को मंजूरी दी गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें