पटना: बिहार में दुर्गा पूजा और विजयादशमी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात पर विशेष नजर रखी जा रही है। सप्तमी, अष्टमी, नवमी और विजयादशमी को राजधानी पटना में भीड़ रहने की पूरी संभावना है। दुर्गा पूजा के मौके पर पटना में 1,378 से ज्यादा पंडाल बनाये गये हैं। वहीं, इस साल पूरे राज्य में 15,559 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं।
ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक इस साल दुर्गा पूजा के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। 28 अक्टूबर तक पटना जिले में लगभग 2,000 प्रशिक्षु पुलिसकर्मी, बिहार विशेष सैन्य पुलिस की सात कंपनियां और 1,200 होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। इसके अलावा 38 स्थानों पर पूजा पंडालों में आने वाली भीड़ पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। सीसीटीवी के जरिए भी भीड़ पर नजर रखने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें-पीयूष गोयल बोले, भारत टेक्स 2024 प्रदर्शनी से कपड़ा महाशक्ति बनेगा देश
20 हजार से ज्यादा अतिरिक्त सुरक्षा बल है तैनात
इसके अलावा अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि दुर्गा पूजा को लेकर राज्य भर में 20 हजार से ज्यादा अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। जानकारी है कि विजयादशमी के दिन पूरे प्रदेश में 16 जगहों पर रावणवध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बीच यातायात व्यवस्था को लेकर भी तैयारी की गई है। इसके लिए एनसीसी कैडेट्स को भी तैनात किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)