spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब के साथ...

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब के साथ तीन गिरफ्तार

Illegal liquor stock, canter driver

पटनाः बगहा पुलिस जिले के भैरोगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात 40 लीटर चुलाई शराब (liquor) के साथ दो को गिरफ्तार किया। शराब कारोबारी की निशानदेही पर शराब कारोबार के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मंझरिया सरेह के रास्ते खेखरिया टोला से शराब की एक बड़ी खेप गुजरने वाली है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आलोक में पुलिस ने उक्त मार्ग पर अपना जाल बिछाया और वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया, तभी बाइक से आने वाले लोगों की तलाशी ली गयी। बाइक की तलाशी के दौरान डिक्की से 40 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज प्रतापपुर गांव का रिंकू ठाकुर है। धंधे में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें..AAP पर बीजेपी का तंज, कहा-सपने बेचने की कला में माहिर हैं अरविंद केजरीवाल

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज की निशानदेही पर थाना क्षेत्र के खेखरिया गांव के भुट्टी मुखिया एवं नगीना मुसहर को गिरफ्तार किया गया। वहीं उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी। उन्होंने बताया कि धंधेबाज खेखरिया टोला गांव के भुट्टी मुखिया को शराब की खेप पहुंचाता था और वही शराब बेचता था। गिरफ्तार तीनों धंधेबाजों के खिलाफ बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए शनिवार को बगहा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। भैरोगंज पुलिस की इस कार्रवाई से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें