Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBihar Teacher Recruitment News: सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, झारखंड से कर रहे...

Bihar Teacher Recruitment News: सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश, झारखंड से कर रहे थे संचालित, होटल में राटए उत्तर

Bihar Teacher Recruitment News: बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के पेपर लीक और सॉल्वर गैंग का रैकेट झारखंड के हजारीबाग से संचालित हो रहा था। बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू), बिहार पुलिस और झारखंड पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में इस रैकेट का खुलासा हुआ है। गिरोह के पांच सदस्यों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है।

15 लाख तक की थी वसूली

अब तक की जांच से पता चला है कि गिरोह ने अभ्यर्थियों को परीक्षा के पेपर उपलब्ध कराने और उनके उत्तर हल करने के लिए 5 लाख से 15 लाख रुपये तक की वसूली की थी। ऐसे 400 से अधिक अभ्यर्थियों को हजारीबाग के विभिन्न बैंक्वेट हॉल और होटलों में रखा गया और प्रश्नों के उत्तर याद कराये गये।

पुलिस ने होटलों और बैंक्वेट हॉलों में छापेमारी कर ऐसे 250 से ज्यादा अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया है। इन जगहों पर रोके गये अभ्यर्थी शुक्रवार को बसों से बिहार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना हो गये। पुलिस ने इन बसों को बीच रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें-K Kavitha: राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंचीं तेलंगाना के पूर्व सीएम की बेटी कविता, बढ़ाई गई सुरक्षा

प्रश्नपत्र सहित विविध सामग्री बरामद

बता दें कि परीक्षा शुक्रवार को ही होनी थी। सुबह तीन बजे सभी छात्रों को अलग-अलग सेंटरों पर ले जाया जा रहा था। तभी पुलिस को इसकी भनक लग गई और बड़ा ऑपरेशन चलाया गया। हजारीबाग के बरही से 90, पेलावल से 70, पदमा से 80, कोर्रा से 15 और कटकमसांडी से 15 अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया। बीती रात पुलिस उन्हें बिहार ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई। रैकेट चलाने वाले गिरफ्तार पांच लोगों के पास से प्रश्नपत्र, कंप्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, पेन ड्राइव बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही आर्थिक अपराध इकाई, पटना को सूचना मिली थी कि हजारीबाग में प्रश्नपत्र लीक हो गया है। इसके बाद झारखंड की हज़ारीबाग़ पुलिस की मदद से ऑपरेशन चलाया गया।

बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों के पास से मिले प्रश्नपत्र वही प्रश्न थे जो शुक्रवार को हुई परीक्षा में पूछे गए थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस रैकेट के संचालन में बिहार सरकार के कई अधिकारियों के शामिल होने के सबूत मिल रहे हैं। हज़ारीबाग़ में बिहार के एक वरिष्ठ अधिकारी की नेमप्लेट लगी एक गाड़ी भी ज़ब्त की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें