Featured मनोरंजन

बिहारः शराबबंदी पर बना Song 'पिस्टल के छर्रा' को मिल रहा भरपूर प्यार

मुंबईः बिहार में 2018 में शराबबंदी की गई थी, बिहार में ये कानून पूरी तरह से अमल लाया गया है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व चोरी छुपे शराब का धंधा कर रहे हैं। इसी सामाजिक और सच्ची घटना पर आधारित है भोजपुरी इंडस्ट्री के देसी स्टार समर सिंह का नया सॉन्ग 'पिस्टल के छर्रा'। इस Song में समर सिंह का लुक एकदम हटके हैं। इसमें वे हाथों में हथियार लिए हुए हैं और कई गार्ड्स उनके साथ नजर आ रहे हैं, जो उनके साथ इस मुहिम में साथ दे रहे हैं। सॉन्ग में कई जगह पर शराब से हो रही मौतों को भी दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें..UP Elections: सपा के ‘अभेद किले’ से आज नामांकन करेंगे अखिलेश, पहली बार लड़ रहे विधानसभा चुनाव

इसके साथ ही एक जगह पर लिखा बिहार में शराब पीना मना हैं फिर भी वही बैठकर एक व्यक्ति शराब पीता हुआ दिखाया गया है। Song को समर सिंह ने बड़ी ही खूबसूरती के साथ गाया है, जिसकी चर्चा पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में हो रही है। गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गीत को दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। क्योंकि शराब समाज के लिए कितनी हानिकारक है, ये हम सब जानते हैं। इस कारण भी दर्शक सॉन्ग को इतना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। गाने को उत्तर प्रदेश की रमणीय लोकेशंस पर शूट किया गया है।

Song को लेकर समर सिंह ने बताया कि उनका यह गीत शराबबंदी के ऊपर है। हम गाने के माध्यम से बिहार में अवैध शराब के कारोबार की निंदा करते हैं। ये गीत सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि उनके समर्थन में है। वहीं निर्माता रत्नाकर कुमार का कहना है कि बिहार सरकार ने शराबबंदी करके देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी बिहार का नाम रोशन किया है। हमने सॉन्ग के माध्यम से बिहार सरकार के इस कानून का पुरजोर समर्थन किया है। शराबबंदी कानून के लिए बिहार सरकार ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया हैं। मैं इसके लिए बिहार सरकार की प्रशंसा करता हूँ।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के प्रस्तुत 'पिस्टल के छर्रा' को समर सिंह ने गाया है, वही इसके लेखक आलोक यादव, म्यूजिक एडीआर आनंद, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर राहुल यादव, एडिटर मीत जी, प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)