बिहार

Sitamarhi poisonous liquor: जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, मातम में बदली महापर्व छठ की खुशी

liquor Sitamarhi poisonous liquor: बिहार के सीतामढी जिले में महापर्व छठ की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयीं जब यहां जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गुरुवार की शाम सभी ने एक साथ शराब पी थी। शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई। जिसमें शुक्रवार को 3 और शनिवार को 3 मौतें हुईं। ये मौतें 3 गांवों में हुईं। त्योहारी सीजन में एक साथ इतने लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

एक साथ बैठकर पी थी शराब

बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम ये लोग एक साथ महुआइन में शराब पीने गये थे। मृतकों में सोलमन टोला के विक्रम, राम बाबू, नरहर गांव के रोशन कुमार, संतोष महतो, नरहा कला के महेश यादव और अवधेश यादव शामिल हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है। हालांकि, मृतक के परिजनों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। हालांकि, पुपरी डीएसपी विनोद कुमार ने शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है, जबकि एक व्यक्ति की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। ये भी पढ़ें..शर्मसार! भाई के सामने ससुरालियों ने विवाहिता से जीभ से साफ कराई फर्श, रेप की कोशिश

दो शवों का हुआ अंतिम संस्कार

हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि 6 लोगों की मौत हुई है। सीतामढी एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दो शवों का उनके परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। एक शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शराब पीने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)