पूर्णियाः बिहार के पूर्णिया में शनिवार सुबह मौत ने तांडव मचा दिया। यहां हुए दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया जिले के अनगढ़ सहायक थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के किशनगंज जा रही एक स्कॉर्पियो के अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से 9 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि किशनगंज जिले के नुनिया गांव के रहने वाले 10 से 11 लोग पूर्णिया के बायसी थाना इलाके के ताराबाड़ी गांव गए हुए थे और वहां से सभी एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भारत ने 5.5 करोड़ डॉलर के कर्ज की दी स्वीकृति
बयासी के पुलिस उपाधीक्षक आदित्य कुमार ने आईएएनएस को बताया कि घटना कंजिया मध्य विद्यालय के समीप की है, जहां तीखा मोड़ है। संभवत: मोड़ पर वाहन पर से चालक का नियंत्रण हट गया और वाहन सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में चली गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में 9 लोगो की मौत हुई है। घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। सभी मृतक किशनगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि सभी शवों को पानी से निकाल लिया गया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
मुखिया ने बताया कि शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। शवों की पहचान की जा रही है। उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। आशंका है कि कुछ और लोग पानी में डूबे हो सकते हैं। इसलिए गोताखोर बुलाकर तलाश कराई जा रही है। सीओ राजशेखर तलाशी करवा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)