Home अवर्गीकृत बिहार में स्कूलों के समय में बदलाव, अधिसूचना जारी

बिहार में स्कूलों के समय में बदलाव, अधिसूचना जारी

Bihar Schools New Timing: बिहार में काफी हंगामे के बाद स्कूलों का समय बदल दिया गया। इसकी अधिसूचना बुधवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दी। बिहार में स्कूल अब सुबह 9.45 बजे से शाम 4.15 बजे तक चलेंगे। इससे पहले स्कूल टाइमिंग को लेकर राज्य में जमकर हंगामा हुआ था।

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भी विपक्षी सदस्यों ने दो दिनों तक जमकर हंगामा किया। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी को सदन में इस संबंध में बयान देना पड़ा।

इस अधिसूचना में शिक्षकों के आगमन और प्रस्थान की समय सीमा भी तय की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव की ओर से जारी अधिसूचना में स्कूलों के नये समय के संबंध में आदेश दिया गया है। साथ ही इस संबंध में पूर्व में जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-राज्यसभा के बाद यूपी MLC चुनाव बना अखिलेश का सिरदर्द, अगले माह फिर होगा इम्तिहान

इससे पहले 28 नवंबर 2023 को जारी आदेश के मुताबिक शिक्षकों की ड्यूटी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लगती थी। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक अब स्कूल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे। शनिवार को दोपहर 2 बजे छुट्टी रहेगी। शिक्षक सुबह 9.45 बजे स्कूल आयेंगे और स्कूल का काम पूरा कर शाम 4.15 बजे लौट जायेंगे। स्कूल शाम 4.15 बजे बंद हो जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version