Bihar, पटनाः बिहार के पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की है। उन्होंने जेडीयू के कलाधर मंडल को 8,211 वोटों से हराया। शंकर सिंह को 67,779 वोट मिले, जबकि कलाधर मंडल को 59,586 वोट मिले। महागठबंधन समर्थित आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती तीसरे स्थान पर रहीं। बीमा भारती को कुल 30108 वोट मिले।
मुकाबले के अंत तक बनाए रखी बढ़त
रूपौली उपचुनाव का नतीजा बेहद चौंकाने वाला रहा। निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल को सीधे मुकाबले में हरा दिया। आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती शुरू से ही तीसरे स्थान पर रहीं। छह राउंड के बाद निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बढ़त बना ली, जिसे उन्होंने अंत तक कायम रखा। ग्यारहवें राउंड की गिनती के बाद शंकर सिंह 6,838 वोटों की बढ़त बना चुके थे। कुल 12 राउंड की गिनती के बाद शंकर सिंह ने जेडीयू के कलाधर मंडल को हराकर रूपौली सीट जीत ली। शंकर सिंह को कुल 67,779 वोट मिले, जबकि जेडीयू के कलाधर मंडल को 59,568 वोट मिले।
उल्लेखनीय है कि रूपौली से चार बार चुनाव जीत चुकी पूर्व विधायक बीमा भारती जदयू छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में जदयू के टिकट पर बीमा भारती ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। पार्टी बदलने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यह सीट खाली हो गई थी। राजद ने बीमा भारती को पूर्णिया लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का टिकट दिया था, लेकिन इस चुनाव में बीमा भारती बुरी तरह हार गईं। पूर्णिया सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव सांसद बने और जदयू उम्मीदवार व पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा दूसरे नंबर पर रहे। बीमा भारती तीसरे नंबर पर रहीं।
यह भी पढ़ेंः-जम्मू-कश्मीर में बदला कानून, उपराज्यपाल को मिली दिल्ली के LG जैसी शक्तियां
कौन हैं शंकर सिंह
शंकर सिंह पहले लोजपा के नेता रह चुके हैं। वे रूपौली में वर्ष 2005 में भी लोजपा के टिकट पर जीते थे और विधायक बने थे। इस दौरान शंकर सिंह कुछ ही दिनों तक विधायक रह सके। वर्ष 2010, 2015 और 2020 के चुनाव में शंकर सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। इस उपचुनाव में जब यह सीट एनडीए में जेडीयू के खाते में चली गई तो शंकर सिंह ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) से इस्तीफा देकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)