Sunday, March 30, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमभागलपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, बर्थडे पार्टी कर...

भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत, बर्थडे पार्टी कर लौट रहे थे घर

Bihar Road Accident: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना भागलपुर जिले के नवगछिया के बाबा बिसूरौत सेतु लिंक रोड पर फोर लाइन श्रीपुर पेट्रोल पंप के पास हुई। मृतकों की पहचान सहरसा जिले के रघुनाथपुर थाने के महुआ बाजार रघुनाथपुर निवासी जनार्दन मंडल के पुत्र प्रिंस कुमार (24), कदवा ओपी के प्रतापनगर निवासी मशरुल कुमार राय के पुत्र सुकेश कुमार (20), राहुल कुमार, इस्माइलपुर थाने के मांधात टोला निवासी रामजी मंडल का पुत्र मो. उर्फ सूरज कुमार (18) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, तीनों युवक शनिवार की शाम गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक में अंशू कुमार की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने आये थे। यहां जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के बाद रविवार की सुबह तीनों एक ही बाइक से कदवा जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी। नवगछिया पुलिस सुबह में रोड पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान सड़क पर एक क्षतिग्रस्त बाइक दिखी।

यह भी पढ़ें-UP: 9वीं की छात्रा से 6 दरिंदों ने 2 साल तक किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो और फोटो किए वायरल

तीनों युवकों के शव एक-दूसरे के ऊपर पड़े दिखे। पुलिस ने प्रिंस कुमार की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड से की। दोनों युवक अज्ञात थे। पुलिस ने तीनों युवकों के शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। तीनों युवकों के परिजन अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल ले गयी। शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें