Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar Road Accident: नहर में गिरी अनियंत्रित बाइक, तीन भाईयों की मौत

Bihar Road Accident: नहर में गिरी अनियंत्रित बाइक, तीन भाईयों की मौत

Bihar Road Accident: बिहार के रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक बाइक के अनियंत्रित होकर नहर में गिर जाने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Bihar Road Accident: बहन का जन्मदिन मनाने गए थे युवक

पुलिस के अनुसार, सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपनी बहन के घर नटवार गांव में उसका जन्मदिन मनाने गए थे और देर रात गुनासेज गांव लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। सुबह जब कुछ लोग उस सड़क की ओर निकले तो लोगों को शव दिखा और घटना की जानकारी हुई। इसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।

Bihar Road Accident: मातम में बदली खुशियां

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद सूर्यपुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान मुद्रिका सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार (25), संजय सिंह के पुत्र अंकित कुमार (22) और रामेश्वर सिंह के पुत्र शशि रंजन उर्फ ​​मनु कुमार (23) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ेंः- लखनऊ में सामूहिक नरसंहार, युवक ने अपनी मां और चार बहनों को मारा डाला

मृतक के रिश्तेदार विकास कुमार ने बताया कि तीनों एक साथ बाइक से अपनी बहन से मिलने गए थे और वहां से लौटते समय यह हादसा हुआ। घटना के बाद मृतकों के परिजन गमगीन हैं। गांव में एक जनवरी को नए साल के आगमन की खुशी मातम में बदल गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें