Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमBihar: तेजस्वी यादव के करीबी RJD नेता की गोली मारकर हत्या

Bihar: तेजस्वी यादव के करीबी RJD नेता की गोली मारकर हत्या

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार रात RJD नेता डॉ. राम इकबाल (Ram Iqbal Yadav) यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए। डॉ. राम इकबाल यादव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के करीबी थे। हालांकि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। उधर हत्या के बाद इलाके में तनाव है।

ये भी पढ़ें..चिंतन शिविर से पहले कांग्रेस में मचा घमाशान, हटाए गए सचिन पायलट के पोस्टर

पुलिस के मुताबिक राजघाट गांव निवासी राम इकबाल यादव (Ram Iqbal Yadav) रात को अपनी बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उनके घर के समीप ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए और आनन-फानन में राजद नेता को हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि राजद नेता को 3 गोलियां लगी थी।

हथुआ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) नरेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। इधर, घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता गांव पहुंचे हैं। क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मृतक सारण प्रमंडल की राजद छात्र इकाई के अध्यक्ष होने के साथ ही तेजस्वी यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें