बिहारः वैशाली थानाध्यक्ष के चार ठिकानों पर छापेमारी, 89 लाख रुपये की अवैध कमाई हुआ खुलासा

163

पटनाः आय से अधिक संपत्ति और शराब माफियाओं से सांठगांठ मामले में वैशाली जिले के लालगंज थानाध्यक्ष चंद्र भूषण शुक्ला के चार ठिकानों पर बुधवार सुबह शुरू हुई छापेमारी रात आठ बजे के करीब समाप्त हुई। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने थाना अध्यक्ष के छपरा, हाजीपुर, लालगंज, बेतिया आवास पर एक साथ छापेमारी की। जांच के दौरान वेतन से 93 प्रतिशत अधिक की संपत्ति का पता चला है। 11 वर्षों की नौकरी के दौरान 89 लाख से अधिक की दरोगा ने अवैध कमाई की है।

ये भी पढ़ें…बिहारः रंगदारी के आरोप में DIG रैंक का अधिकारी निलंबित, वसूलने के लिए रखा था एजेंट

छापेमारी में पत्नी के नाम से बेतिया में आलीशान दो मकान का खुलासा हुआ है। वहीं पिता के नाम पर छपरा में मकान खरीदा है, जिसकी कीमत 42 लाख 93 हजार रुपये आंकी गई है। थानेदार और पत्नी के नाम बैंक एकाउंट में 11 लाख 79 हजार की राशि का पता चला है जबकि बीमा पॉलिसी, म्युचुअल फंड और गाड़ियों की खरीद पर 34 लाख 74 रुपये दरोगा ने खर्च किया। इसके अलावा 13 लाख 73 हजार रुपये अन्य सामानों में खरीदारी करने की जानकारी मिली है। लालगंज आवास से 92 हजार कैश बरामद हुआ है। ईओयू ने कुल 89 लाख 47 हजार रुपये की कमाई का खुलासा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)