प्रदेश बिहार Featured राजनीति

Bihar: विपक्ष पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज, कहा-सिर्फ साथ बैठने से एकता नहीं होती..

prashant-kishor बिहारः जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को विपक्षी एकता पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ साथ बैठने से एकता नहीं होती। इसके लिए विचारधारा के स्तर पर बात करना जरूरी है। नैरेटिव बनो, एक चेहरा रखो, आंदोलन होना चाहिए और जमीन पर काम करना चाहिए, तभी एकता आएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि 1977 में जब सभी पार्टियां एकजुट हुईं तो इंदिरा हार गईं, वे बेवकूफ बना रहे हैं। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि 1977 से पहले जेपी का नव निर्माण आंदोलन हुआ था। आपातकाल लागू हो गया। सब कुछ हो जाने के बाद सभी दल एक साथ आये। अगर ये सब नहीं होता तो क्या सभी पार्टियां इंदिरा गांधी को हरा देतीं? 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने बिहार में 10 सीटों पर चुनाव लड़ा था, तो तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को यह घोषणा करनी चाहिए कि कांग्रेस बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस को इस पर सहमत होना चाहिए। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि अगर विपक्षी एकता एक साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से होती तो ये 10 साल पहले ही हो गई होती। मैंने भी इस क्षेत्र में 8 से 10 साल तक काम किया है। आप ने ममता बनर्जी से मुलाकात की और ममता बनर्जी ने बयान जारी किया। इसका जनता पर क्या प्रभाव पड़ा? ऐसा नहीं है कि ममता बनर्जी ने कांग्रेस से कहा है कि वह उन्हें पश्चिम बंगाल में लड़ने के लिए जगह देंगी। कांग्रेस ने यह भी नहीं कहा कि हम पश्चिम बंगाल को ममता बनर्जी के भरोसे छोड़ देंगे। ये भी पढ़ें..खून बहा रहे वर्कर, लीडर कर रहे सेटिंग, विपक्षी बैठक पर... प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि विपक्षी एकता की बात करने वाले नीतीश कुमार को बिहार के लिए फॉर्मूला जारी करना चाहिए कि कांग्रेस-आरजेडी और जेडीयू कितनी सीटों पर लड़ेंगे? महागठबंधन में बाकी सहयोगी दल कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे? सीपीआई-सीपीआईएम और सीपीआई (एमएल) कितनी सीटों पर लड़ेंगी? प्रशांत किशोर ने कहा कि यह फॉर्मूला बिहार में जारी होगा, उसके बाद आप दूसरे राज्यों में जाएंगे, तभी दूसरी पार्टियों के लोग आपको गंभीरता से लेंगे। विपक्षी एकता में होता यह है कि हर आदमी कहता है कि वह अपने बल पर चुनाव लड़ेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)