इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक भी होगी फ्लॉप, नीतीश के लिए शून्य हैं सम्भावनाएं: सुशील मोदी

11
Patna Sushil Modi said Congress driving seat Nitish margins

Bihar Politics: पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के लगातार बीमार रहने और विधानसभा में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के बाद उनके गठबंधन का नेता चुने जाने की संभावना भी खत्म हो गयी। उन्होंने रविवार को यहां कहा कि गठबंधन की पिछली तीन बैठकों की तरह 19 दिसंबर की बैठक भी फ्लॉप होगी। इसमें चाय पार्टी और फोटो सेशन के अलावा कुछ नहीं होने वाला है।

विपक्षियों पर कसा तंज

उन्होंने कहा कि घटक दलों में से आप नेता केजरीवाल विपश्यना साधना करने के लिए 10 दिन की छुट्टी पर चले गये। शरद पवार की पार्टी टूट गई है। ममता दीदी पर कोई भरोसा नहीं है और पता नहीं नीतीश कुमार कब बीमार पड़ जाएं। कांग्रेस और उसके नेतृत्व में एकजुट होने का दावा करने वाला विपक्ष तीन हिंदी भाषी राज्यों में करारी हार से हताश है। ये थके हुए लोग कोई बड़ा फैसला लेने की स्थिति में भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भोपाल में न तो विपक्ष संयुक्त रैली कर सका और न ही गठबंधन की उपसमितियों की बैठक हो सकी।

यह भी पढ़ें-एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए PM मोदी ने रोका अपना काफिला, सामने आया Video

जनता ने कूड़ेदान में फेंक दिया है विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को

आगे उन्होंने कहा कि ये लोग बीजेपी के खिलाफ साझा उम्मीदवार भी तय नहीं कर पाएंगे। विधानसभा चुनाव में जातीय जनगणना का कार्ड नहीं खेला गया और इंडिया गठबंधन बनने के बाद हुए इस पहले बड़े चुनावी इम्तिहान में जनता ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को कूड़ेदान में फेंक दिया। उन्होंने कहा कि इतना कुछ होने के बाद भी नीतीश कुमार के करीबी लोग उन्हें पीएम उम्मीदवार बनाने की दलीलें देते रहते हैं।

बिहार में जेडीयू और यूपी में एसपी अब यह भ्रम फैला रहे हैं कि अगर कांग्रेस क्षेत्रीय पार्टियों के साथ चुनाव लड़ती तो नतीजे कुछ और होते। मुद्दाविहीन और अविश्वसनीय विपक्ष अगर एक साथ चुनाव भी लड़ता तो भी प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के सामने टिक नहीं पाता। साल 2024 में भी ऐसा ही होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)