Bihar Politics: विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

20

nitish-tejaswi-kharge-meet

पटनाः बिहार (Bihar Politics) में होने वाली विपक्षी दलों की महाबैठक की त‍िथ‍ि 23 जून कर तय हो गई है। सभी की नजरें इस बैठक पर टिकी हुई है। लोकसभा चुनाव पर इसका बड़ा असर पड़ सकता है। एक ओर जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार को आज बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने अपने पद और पार्टी दोनों से इस्तीफा दे दिया है। तो वहीं दूसरी ओर अब कांग्रेस की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। कांग्रेस ने कहा है कि 23 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पटना (Bihar Politics) आएंगे।

ये भी पढ़ें..भगवंत मान सीएम है या केजरीवाल के पायलट, AAP पर जमकर बरसे अमित शाह

कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के शामिल होने पर संदेह था। जिसे अब कांग्रेस ने खत्म कर दिया है। पार्टी की ओर से आज ऐलान किया गया कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे 23 जून को पटना आएंगे। सबसे पहले वे आश्रम आएंगे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे।

पार्टी की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी विदेश यात्रा पर हैं, इसलिए 12 जून को होने वाली बैठक में शामिल नहीं हो पाए और न ही मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हो पाए। इसलिए इस बैठक की तिथि बढ़ा दी गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कहा था कि जब विपक्षी पार्टी के बड़े नेता इस बैठक (Bihar Politics) में शामिल नहीं होते हैं तो इसका कोई मतलब नहीं है। ऐसे में इसकी तारीख आगे बढ़ाकर 23 जून कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)