‘मिशन-2024’ में जुटे नीतीश कुमार, माफिया बना रहे पुलिस को निशाना!

5

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। वहीं, बिहार में अपराधी और माफिया पुलिस को ही निशाना बना रहे हैं। इसे लेकर राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सत्ता पक्ष पर निशाना साध रही है। हाल की घटनाओं पर नजर डालें तो बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में एक शराब तस्कर ने अपनी कार से कुचलकर ऑन ड्यूटी इंस्पेक्टर खमस चौधरी की जान ले ली। इस घटना में एक होम गार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह पहली घटना नहीं है जब किसी अपराधी ने किसी पुलिस अधिकारी की जान ली हो। 14 नवंबर को जमुई में अवैध खनन रोकने की कोशिश कर रहे अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन को ट्रैक्टर ने कुचल दिया था। प्रभात रंजन की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि होम गार्ड जवान राजेश कुमार साह गंभीर रूप से घायल हो गये। इससे पहले 31 अक्टूबर को बांका में शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भी हमला किया गया था। बांका जिले के धनकुंड थाना क्षेत्र में शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला कर दिया और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।

यह भी पढ़ें-पटना में पुलिस टीम पर हमला, दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मी घायल, विवाद सुलझाने पहुंची थी टीम

 क्या बोली बीजेपी

6 अक्टूबर को राज्य के बेतिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ था। गुप्त सूचना के आधार पर भोपतपुर ओपी क्षेत्र में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने गयी पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले एक महीने में दो सब-इंस्पेक्टर की हत्या हो चुकी है और पिछले छह महीने में तीन दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी अपराधियों के शिकार बन चुके हैं। पूरे बिहार में बालू और शराब माफियाओं ने उत्पात मचा रखा है। सरकार के मुखिया अपनी कुर्सी बचाने के लिए आंखें मूंदे हुए हैं। जिस राज्य में पुलिस सुरक्षित नहीं है, वहां की जनता का भगवान ही मालिक है।

उन्होंने दावा किया कि छह महीने पहले बेगूसराय में शराब माफियाओं ने एक और सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी। पिछले दो माह में नवादा, पटना, मुंगेर, सहरसा, सारण, जहानाबाद, किशनगंज आदि जिलों में 20 से अधिक ऐसी घटनाएं घटी हैं, जिनमें अपराधियों के साथ-साथ बालू, शराब व भू-माफियाओं ने न सिर्फ पुलिस बल पर हमला किया। बल्कि उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा भी गया।

वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार कहते हैं कि बीजेपी परेशान है। घटनाएं होती हैं तो पुलिस अपराधियों को पकड़ती भी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग विपक्षी एकता से परेशान हैं, जिसके कारण वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)