Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डनीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से की मुलाकात, मांझी बोले ‘खेला...

नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से की मुलाकात, मांझी बोले ‘खेला होबे’

Bihar politics: बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। बिहार की राजनीति में पिछले एक हफ्ते से जेडीयू के दोबारा एनडीए में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की, जिससे चर्चा और गरमा गई।

मांझी ने किया ये पोस्ट

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने फिर से सियासत में बदलाव के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि ‘खेला होबे’। एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगलवार को प्रदेश में ‘खेला होने’ के संकेत देते हुए इशारों-इशारों में एक्स पर लिखा, “बंगला में कहतें हैं, ‘खेला होबे’, मगही में कहते हैं, ‘खेला होकतो’, भोजपुरी में कहते हैं, ‘खेला होई’ बाकी तो आप खुद ही समझदार हैं।”

40 मिनट तक राजभवन में रहे नीतीश

इससे पहले भी मांझी राजनीति में बदलाव के संकेत दे चुके हैं। उन्होंने अपने विधायकों को 25 जनवरी तक पटना में रहने का निर्देश दिया है। उधर, नीतीश कुमार भी एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राजभवन पहुंचे और राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान नीतीश करीब 40 मिनट तक राजभवन में रहे। राजद और जदयू नेता इसे महज औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं। लेकिन, राजनीति में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें