जेडीयू को बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल !

0
3

Bihar Politics: एक ओर जहां अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चल रहा था, वहीं दूसरी ओर बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। जेडीयू के तेजतर्रार प्रवक्ता और पटना के डॉक्टर डॉ. सुनील कुमार सिंह ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

पार्टी से दिया इस्तीफा

जेडीयू प्रवक्ता ने इस्तीफा देते हुए कहा कि आज पूरा भारत राममय है। जय श्री राम के नारे और गीत-संगीत से हर तरफ खुशी का माहौल है। हम भारतवासी उनका नाम जपकर ही धन्य महसूस कर रहे हैं। मैं भी अकिंचन उन प्रभु श्री राम को प्रणाम करता हूँ।

उन्होंने आगे कहा कि इस शुभ दिन पर, भगवान श्री राम जी के आदर्शों का पालन करते हुए, भगवान श्री राम जी के आदेश से, मैं जदयू की प्राथमिक सदस्यता और प्रवक्ता पद से अपना इस्तीफा सार्वजनिक करता हूं। प्रभु श्री राम आगे कर्तव्य पथ का मार्गदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें-Ranchi: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुलिस अलर्ट, संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर

उन्होंने अपने त्यागपत्र में यह भी कहा है कि वे पार्टी के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह, पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह जी (दादा) के मार्गदर्शन में काम करना चाहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)