Featured राजनीति

Bihar Politics: इस सियासी उठापटक से बीजेपी को कितना लाभ ?

Bihar Politics: बिहार में तीन दिनों की सियासी उठापटक के बाद आखिरकार नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ एनडीए सरकार बना ली, लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा बीजेपी को मिलेगा। जेडीयू के साथ सरकार बनाकर बीजेपी ने एक तीर से कई निशाने साधे हैं। ऐसा करके बीजेपी निश्चित तौर पर बिहार में सत्ताधारी पार्टी बन गयी। साथ ही बीजेपी ने कांग्रेस को राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा झटका दिया है। लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के कुनबे को मजबूत करने और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों को तगड़ा झटका देने के लिए नीतीश पर चलाया गया यह तीर सबसे सटीक निशाना माना जा रहा है। नीतीश कुमार ने अगस्त 2022 में 17 महीने में बिहार की महागठबंधन सरकार बनाई थी और तब उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के बारे में घोषणा की थी कि जो लोग 2014 में आए थे वे 2024 के लोकसभा चुनाव में दोबारा केंद्र की सत्ता में नहीं आएंगे। अपनी घोषणा को सफल बनाने के लिए नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी नेताओं से मिलना शुरू किया और जून 2023 में पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई। बाद में बेंगलुरु और मुंबई में भी करीब 28 विपक्षी दल एकजुट हुए। इस विपक्षी गठबंधन का नाम 'इंडिया' रखा गया। इससे नीतीश कुमार की पहल राष्ट्रीय स्तर पर साकार हुई, लेकिन यहीं से नीतीश की पहल भी कुंद हो गई। क्योंकि लंबे इंतजार के बाद भी इंडिया में कई मुद्दों पर सहमति नहीं बन पाई। सीट शेयरिंग हो या कोऑर्डिनेटर नियुक्त करने का मामला, कुछ भी फाइनल नहीं हुआ। जब नीतीश कुमार को यह एहसास होने लगा कि कांग्रेस इंडिया की बागडोर अपने हाथ में लेना चाहती है तो उन्होंने भी उससे किनारा करना शुरू कर दिया। जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी का कहना है कि विपक्षी दलों द्वारा गठबंधन का नाम बताने से पहले ही यह तय हो गया था कि विपक्ष बिना प्रधानमंत्री पद के चेहरे के लोकसभा चुनाव लड़ेगा, लेकिन 19 दिसंबर की बैठक में ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लिया। सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस परेशान रही। उन्होंने कहा कि इंडिया के पास बीजेपी से लड़ने की कोई योजना नहीं है। यह भी पढ़ेंः-आज विश्वासघात का नया कीर्तिमान बना, बिहार के सियासी घटनाक्रम पर क्या बोले अखिलेश? इसी बीच बिहार में जेडीयू के राजद से अलग होने का फायदा बीजेपी ने उठाया और नीतीश को अपने पाले में लाकर जिस व्यक्ति ने इंडिया की नींव रखी, जिसने बीज बोए, उसी नीतीश कुमार को लाकर बीजेपी ने विपक्षी एकता की हवा निकाल दी और बिहार में बीजेपी को मजबूत किया, जिसका परिणाम लोकसभा चुनाव के नतीजे में दिखेगा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)