लालू के बयान पर अखिलेश सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले-जेल से फोन किया होगा, पर मेरे सामने…

0
30

Akhilesh Prasad Lalu Prasad MP Sonia Gandhi Jail Phone

Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जेल से सोनिया गांधी को फोन करने के मामले में अखिलेश प्रसाद सिंह का बयान समाने आया है। अखिलेश ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने सोनिया गांधी को फोन किया होगा, पर मेरे सामने ऐसी कोई बात नहीं हुई, उन्होंने मेरे सामने फोन नहीं किया। बता दें कि पत्रकारों से बात करते दौरान उन्होंने यह बात कही।

क्या कहा था लालू प्रसाद यादव ने 

दरअसल, कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि अखिलेश प्रसाद को उन्होंने जेल से सोनिया गांधी को फोन करके राज्यसभा का सदस्य बनाया है। लालू यादव ने कहा कि रांची जेल में अखिलेश सिंह मुझसे मिलने आए थे, वह मांगकर सांसद नहीं बने। मैंने उन्हें राज्यसभा का सांसद बनाया है। जेल में वह जब मुझसे मिलने आए तो उन्होंने किसी और को राज्यसभा भेजने को कहा लेकिन मैंने उस वक्त सोनिया गांधी को फोन किया।

आपको बता देें कि अखिलेश सिंह बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक है। वह 2018 में बिहार राज्य से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। 2000-2004 तक वह अरवल विधानसभा से विधायक रहें। 2004 में मोतिहारी से आरजेडी से लोकसभा से सासंद बने। इसके अलावा मनमोहन सरकार में मंत्री भी थे। लेकिन लालू प्रसाद से मनमुटाव होने से वह कांग्रेस में चले गए थे।

यह भी पढ़ें-Blast In Kerala: ईसाइयों की प्रार्थना सभा में हुआ जोरदार विस्फोट, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल

बीजेपी के पेट में हो रहा दर्द- अखिलेश सिंह

उधर, जब पत्रकारों ने अखिलेश सिंह से इस बारे में पूछा तो वह बिफर गए। उन्होंने मीडियाकर्मियों को बीजेपी का एंजेट बनकर सवाल पूछने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि वह लालू प्रसाद यादव से जेल में मिलने गए थे, उन्होंने सोनिया गांधी को फोन किया होगा लेकिन फोन जेल से नहीं किया गया होगा। अखिलेश सिंह ने कहा कि मेरे सामने जेल से फोन नहीं किया। बीजेपी को उन्होंने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सांसद बनने के लिए आरजेडी का सर्मथन नहीं लेते तो क्या बीजेपी का लेते। अखिलेश ने कहा लालू प्रसाद को श्री बाबू की जंयती पर बुलाने पर बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)