बिहार Featured राजनीति

Bihar Political Crisis: JDU विधायक दल की बैठक शुरू, Nitish ने किया CM पद से इस्तीफा देने का ऐलान !

Bihar Political Crisis, पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जदयू-राजद के बीच जारी खटपट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (#NitishKumar) के आज इस्तीफा देने की चर्चा तेज है। इस बीच JDU विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के साथ नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

Tejashwi Yadav लगातार विधायकों के साथ कर रहे बैठक

इस बीच बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। शाम तक नीतीश इस्तीफा देकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हो सकते हैं। दूसरी ओर, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार अपने नेताओं और विधायकों के साथ बैठकें कर रहे हैं। विधायकों की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बहुत बड़ा खेल होने वाला है। ED के समन के बाद अचानक दिल्ली रवाना हुए सीएम Hemant Soren, कयासों का दौर जारी वहीं नीतीश कुमार के इस कदम को उस इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वो खुद रहे हैं। बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करेंगे।

तेजस्वी के ऐड में Nitish का जिक्र नहीं

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दोपहर करीब 3 बजे एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ दिल्ली से पटना आ रहे हैं। उनके यहां रात 8 बजे तक रुकने की संभावना है। इस अनबन के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने अखबारों में विज्ञापन दिया है। इसमें उन्होंने अपनी पार्टी (सरकार नहीं) के कामकाज का ब्योरा दिया है। विज्ञापन में जेडीयू या नीतीश सरकार का कोई जिक्र नहीं है।

Bihar Political Crisis : बीजेपी भी कर रही बैठक

उधर, बीजेपी के बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी पार्टी विधायकों की बैठक के लिए पटना स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। दोनों पार्टियों की अलग-अलग बैठकें शुरू हो गई हैं। जेडीयू विधायक के एक विधायक ने कहा है, मुझे नहीं पता कि बैठक किस बारे में है। अंदर जो भी चर्चा होगी हम आपको बताएंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)