Home दुनिया Bangladesh Violence: बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, SSB को तैयार...

Bangladesh Violence: बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, SSB को तैयार रहने का आदेश

bihar-police-headquarters-issued-an-alert

पटनाः बांग्लादेश में उपद्रव और हिंसा (Bangladesh Violence) को लेकर बिहार में अलर्ट (Alert in Bihar) जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस और SSB को अलर्ट रहने को कहा है। सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच अभियान (Intensive investigation campaign) चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बिहार पुलिस और एसएसबी को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। सीमांचल में बांग्लादेश और बिहार की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। बांग्लादेश की सीमा कटिहार और किशनगंज से सटी हुई है। ऐसे में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती जिलों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। साथ ही एसएसबी को भी अलर्ट कर 24 घंटे निगरानी रखने को कहा गया है।

अलर्ट मोड पर SSB

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में आ गई है। बांग्लादेश और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में वाहनों और हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। पहचान पत्र देखने के बाद ही किसी को भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है। सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के दिखने पर तुरंत सूचना देने को कहा गया है। लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन, जिला एसपी या टोल फ्री नंबर 14432 या डायल 112 पर दें।

यह भी पढ़ेंः-Mp Weather Update Today : MP में बारिश पर लगी ब्रेक, 2 दिनों तक मिल सकती है राहत

भारत की शरण में शेख हसीना

गौरतलब है कि तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हालात बेकाबू हो गए हैं। अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है जबकि बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि आम आदमी हो या वीआईपी कोई भी सुरक्षित नहीं है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेनी पड़ी। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में कई इमारतों और संस्थानों को आग के हवाले कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version