Bihar पूर्वी चंपारणः बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी के घर पुलिस बैंड-बाजे के साथ पहुंची और पोस्टर चिपकाकर उसे चेतावनी दी। जैसे ही पुलिस बैंड-बाजे के साथ आरोपी के घर पहुंची तो उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान बताया गया कि हत्या का आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा है।
कोर्ट ने जारी किया आदेश
जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद पोस्टर जारी किया गया है। गुरुवार को पुलिस कोर्ट के आदेश को चिपकाने आरोपी के घर पहुंची। उक्त पोस्टर में कहा गया है कि आरोपी 15 दिनों के अंदर खुद को सरेंडर कर दे नहीं तो घर जब्त कर घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। मामला जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शंभूचक पंचायत स्थित मठगोवर्धन गांव का है। जहां फरवरी 2023 में आपसी विवाद में नागेंद्र दास के इकलौते पुत्र अंकित कुमार की हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ेंः-हरियाणा: डेरा प्रमुख के निधन के बाद माहौल तनावपूर्ण, भारी पुलिस तैनात, एक दिन पहले चली थी गोलियां
15 दिनों में सरेंडर करने की चेतावनी
इस प्रकरण में मृतक की मां सुशीला देवी ने एफाईआर दर्ज कराते हुए संजीत सिंह सहित पांच लोगों को नामजद और पांच अज्ञात को आरोपी बनाया था। इस मामले में पुलिस तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि घटना का मुख्य आरोपी संजीत सिंह फरार है। कल्याणपुर थानेदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर थाना कांड संख्या 68/23 के फरार मुख्य आरोपी संजीत सिंह के घर पर नोटिस चिपका दिया गया है। अगर 15 दिनों के अंदर वह न्यायालय या थाने में सरेंडर नहीं करता है तो संजीत सिंह के घर की कुर्की जब्ती की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)