Home अन्य क्राइम Bihar news: शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया...

Bihar news: शादी का झांसा देकर बनाया अश्लील वीडियो, फिर सोशल मीडिया पर किया वायरल

bihar-police-arrested-the-youth

Bihar, पटनाः रोहतास जिले के साझौली थाना क्षेत्र की एक लड़की को शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को रोहतास पुलिस ने बुधवार को बेतिया जिले के मनुआ पुल स्थित बसंत टोला से गिरफ्तार कर लिया। वह पश्चिमी चंपारण के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाने के मुरारपुर का रहने वाला है।

पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम

एसपी विनीत कुमार के अनुसार जिला पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। इस घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तारी के लिए साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार तकनीकी सहायता ले रही थी। इसी क्रम में क्राइम कंट्रोल के बेतिया जिले के मनवा पुल बसंत टोला में टावर लोकेशन मिला। विशेष टीम वहां पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से नसीम आलम को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। उल्लेखनीय है कि 26 जून को संझौली थाना क्षेत्र की 24 वर्षीय युवती ने मोतिहारी जिले के एक युवक के खिलाफ दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने, फोटो वायरल करने की धमकी देने तथा दस लाख रुपये व कार की मांग करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ेंः-Bihar: जेल में बनाई थी तनिष्क का शोरूम लूटने की योजना, अब तक चार गिरफ्तार

करीबी दोस्तों और परिजनों को भेजी फोटो

पुलिस के अनुसार युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर कार व जमीन का लालच देकर नोखा बुलाया। वहां बुलाकर उसका मोबाइल छीन लिया। उसके घर पर कुरियर से नया मोबाइल भेजा। जिसमें सासाराम के एक रेस्टोरेंट के अलावा तीन नंबर सेव थे। हाल ही में उसने युवती के पूर्व में लिए गए मोबाइल पर फर्जी आईडी बना ली और अश्लील बातें करने लगा। 13 अप्रैल को सासाराम के एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दस लाख रुपये व कार की मांग करने लगा। मना करने पर उसने युवती के ही मोबाइल से अश्लील फोटो उसके गांव के कुछ युवकों व उसके परिजनों को वायरल कर दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version