Home अन्य क्राइम गजब धोखाधड़ी! नेपाली युवकों को बनाया भारत का नागरिक और भेज दिया...

गजब धोखाधड़ी! नेपाली युवकों को बनाया भारत का नागरिक और भेज दिया कंबोडिया, महिला गिरफ्तार

नई दिल्लीः I.G.I एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट तैयार करने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस महिला पर दो नेपाली नागरिकों के फर्जी दस्तावेज (पासपोर्ट) तैयार करने और उन्हें भारत का नागरिक बनाकर कंबोडिया भेजने का आरोप है। इस महिला की पहचान तबस्सुम अल्वी के रूप में हुई है, जो गोरखपुर (यूपी) की रहने वाली है। एयरपोर्ट डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि यह आरोपी महिला फर्जी दस्तावेज बनाने वाले सिंडिकेट में शामिल थी।

जांच में हुआ Fraud का खुलासा

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब दो यात्री दिनेश सुब्बा और श्याम सुब्बा इसी साल 25/26 मार्च की रात आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे। उनके पास भारतीय पासपोर्ट थे। उन्हें बैंकॉक होते हुए कंबोडिया जाना था। जब दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि वे दोनों नेपाल के रहने वाले हैं और उनके पास भारतीय पासपोर्ट है। पुलिस टीम ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की। फिर उनकी पहचान हस्तमान सेलिंग और प्रवीण के रूप में हुई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ेंः-Babar Azam: कोहली-रोहित के विराट रिकॉर्ड पर बाबर की नजर, तोड़ने के लिए बेताब

10 लाख रुपए लेकर तैयार किए थे कागज

पूछताछ में उन्होंने बताया कि जब वे सीमा पार करके भारत आए तो एक एजेंट के संपर्क में थे। तय हुआ कि वह 10 लाख रुपये में कंबोडिया जाने के लिए दस्तावेज तैयार करेगी। इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए। पुलिस को उस मामले में एजेंट तबस्सुम की तलाश थी। इसी क्रम में एसीपी एयरपोर्ट की निगरानी में एसएचओ सुशील गोयल की टीम ने उक्त महिला को गिरफ्तार किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version