Home अन्य क्राइम कारोबारी से लूट मामले में मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार, रुपए बरामद

कारोबारी से लूट मामले में मुख्य सरगना समेत तीन गिरफ्तार, रुपए बरामद

main-gang-leader-arrested-

Bihar, अररियाः फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग पर बथनाहा थाना क्षेत्र के भद्रेश्वर के समीप एसबीटी धर्मकांटा के समीप अज्ञात अपराधियों द्वारा किराना व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये व मोबाइल लूट मामले का जिला पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने लूट में शामिल तीन अपराधियों को 40,500 रुपये व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी एसपी अमित रंजन ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

किराना व्यापारी से लूटे थे डेढ़ लाख रुपये

एसपी अमित रंजन ने बताया कि 21 जुलाई की रात्रि नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने फारबिसगंज जोगबनी मुख्य मार्ग पर किराना व्यवसायी से डेढ़ लाख रुपये नकद व मोबाइल लूट लिया था, जिसके आधार पर बथनाहा थाना में मामला दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ के नेतृत्व में फारबिसगंज व बथनाहा थाना पुलिस के साथ डीआईयू की विशेष टीम गठित की गई थी। वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर टीम ने 23 जुलाई को जोगबनी के मीरगंज वार्ड संख्या 23 निवासी मोहम्मद हारून के पुत्र सोहेल अंसारी उर्फ ​​सूरज को लूटे गए पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था।

मुख्य सरगना गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान सूरज ने लूट कांड में शामिल मुख्य सरगना एवं एक अन्य अपराधी के बारे में जानकारी दी थी। सूरज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में फारबिसगंज सैफगंज वार्ड संख्या 7 के रघुनंदन गोस्वामी के पुत्र संतोष गोस्वामी एवं मटियारी वार्ड संख्या 4 के सुरेन्द्र राय के पुत्र राकेश राय का नाम बताया था, जिन्हें पुलिस ने लूटे गए रुपये के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि कुल डेढ़ लाख रुपये में से 40,500 रुपये के साथ दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि लूट कांड का मुख्य सरगना राकेश राय है।

यह भी पढ़ेंः-Train Accident : भारी बारिश के चलते पटरी से उतरी मालगाड़ी, रेलमार्ग में बदलाव

गिरफ्तारी टीम में शामिल पदाधिकारियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, बथनाहा थानाध्यक्ष धनोज गुप्ता, बथनाहा थाना के पीटीसी विनोद कुमार, फारबिसगंज थाना के एसआई राजकुमार सहित डीआईयू टीम व सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version