Bihar News : नवादा में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें छोटे भाई ने सोमवार को अपने बड़े भाई की पीट -पीटकर हत्या कर दी । यह घटना जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर में छोटे भाई ने बड़े भाई गोरेलाल चौधरी के लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दी।
छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
यह हत्या बच्चों की लड़ाई के विवाद में छोटे भाई जितेंद्र चौधरी ने गुस्से में आकर बड़े भाई गोरेलाल चौधरी को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। सूचना मिलने पर नरहट पुलिस मौके पर पहुंच गई,जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
घायलों को कराया गया भर्ती
मारपीट की इस घटना में मृतक की बेटी व बहु पारो कुमारी, प्रियंका कुमारी,सुगी कुमारी ,बेटा मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज के लिए नरहट स्थित सीएचसी लाया गया, जहां से बेहतर ईलाज के नवादा भेजा गया। घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
ये भी पढ़ें: Rajgarh News : रेलवे ब्रिज से नीचे गिरा युवक, इलाज के दौरान हुई मौत
Bihar News : थानाध्यक्ष ने दी मामले की जानकारी
नरहट थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि, दो भाइयों की आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट की घटना में गोरेलाल चौधरी की हत्या हुई है। परिजन के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।