Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशBihar News: 145 फीट गहरे में बोरवेल में गिरा मासूम, 5 घंटे...

Bihar News: 145 फीट गहरे में बोरवेल में गिरा मासूम, 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला

bihar-borewell

Bihar News: पटनाः बिहार के नालंदा जिले के थाना क्षेत्र के कुल गांव में उस समय हड़कंप मच गया। जब खेलते-खेलते तीन साल का एक मासूम करीब 145 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को जिंदा बोरवेल से निकाल लिया। बच्चे को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तीन साल का मासूम शुभम घर के पास खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंच गया और अचानक से उसमें गिर गया। बोरवेल की गहराई लगभग 145 फीट बतायी जा रही है। लेकिन मासूम करीब 25 फीट पर फंसा हुआ है। मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने के करीब पांच घंटे बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

जिला प्रशासन की टीम सीसीटीवी कैमरे की मदद से बच्चे पर लगातार निगरानी कर रही है। सूचना पर डीएम शशांक शुभंकर भी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बच्चे का सीसीटीवी कैमरे से लिये फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वह सुरक्षित नजर आ रहा है। बच्चे को दूध और पानी भेजा गया, लेकिन वह उसे पनी नहीं पा रहा है। मासूम के रोने की आवाज भी सुनाई दे रही है। मासूम शुभम को पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन पहुंचायी जा रही है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मासूम को जिंदा बोरवेल से निकाल लिया। बच्चे को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..CM गहलोत के घर में केंद्रीय मंत्री शेखावत ने उनकी सरकार…

लापरवाही के चलते मुसीबत पर पड़ी मासूम की जान

मासूम बच्चे की जान पर मुसीबत आने के पीछे कुछ लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गांव के एक किसान ने बोरिंग के लिए बोरवेल कराया था। लेकिन यहां बोरिंग न होने पर दूसरी जगह बोरिंग करायी गयी। लेकिन पहले की बोरिंग के गड्ढे को भरा नहीं गया। जिसके चलते रविवार को यह हादसा हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें