Friday, December 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar News : स्कूल का प्रशासी पदाधिकारी पर एसीबी टीम का शिकंजा...

Bihar News : स्कूल का प्रशासी पदाधिकारी पर एसीबी टीम का शिकंजा , रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Bihar News : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासी पदाधिकारी रौशन कुमार बक्सी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के जरिये विद्यालय में दूध आपूर्ति करने वाले विक्रेता से बिल भुगतान के बदले रिश्वत ली जा रही थी। पलामू एसीबी के एसपी अंजनी अंजन ने इसकी पुष्टि की है।

पलामू एसीबी टीम ने कसा शिकंजा              

मिली जानकारी के अनुसार सूचक ने पलामू एसीबी की टीम को सूचना दिया था कि, नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रशासी पदाधिकारी के जरिये दूध के पैसे भुगतान के लिए रिश्वत मांगी जा रही है। सूचना मिलने के बाद एसीबी की टीम ने एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की। जांच में जब यह साफ हो गया कि,आरोपित के जरिये रिश्वत मांगी जा रही है तो एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई। गुरुवार को पुलिस ने सूचक को पैसे देकर प्रशासी पदाधिकारी के पास भेजा। आरोपित ने सूचक को अपने घर बुला लिया और उससे रिश्वत के पैसे लेने लगा।

ये भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2024: पीएम मोदी ने ‘वीर बाल दिवस’ पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Bihar News : रिश्वत लेते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार  

इसी दौरान एसीबी की टीम वहां पहुंची और रिश्वत लेते आरोपित को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पलामू एसीबी एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि, प्रशासी पदाधिकारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी इस शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें