Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeबिहारBihar News : दुर्घटना में मौत के शिकार मजदूरों के बच्चों को...

Bihar News : दुर्घटना में मौत के शिकार मजदूरों के बच्चों को DM ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन

Bihar News : नवादा के स्टालिन नगर से ईंट भट्ठों पर काम करने जा रहे मजदूरों से भरी गाड़ी सिरनामा पुल के निकट वेना थाना जिला नालंदा में दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी, जिसमें दो मजदूर एवं एक दो साल की बच्ची की मौत हो गयी थी एवं कुछ लोग घायल हो गए थे,जिसकी सूचना मिलते ही सोमवार को जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने मजदूर के घर जाकर उसके छोटे-छोटे बच्चों को प्यार किया और हर स्तर की मदद देने का भरोसा दिलाया। उस समय वहां कारुणिक दृश्य देखने को मिला । जब डीएम जमीन पर बैठकर सर से पिता के साया उठ चुका मजदूरों के बच्चो को ममता की छांव दी।

DM ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन       

उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा कि, यह बहुत ही दुखद घटना है। जिला प्रशासन आपलोगों की दुःख में संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। जिला प्रशासन की तरफ से आपलोगों को हर सम्भव मदद किया जायेगा। उन्होंने वहां के लोगों से सामाजिक और आर्थिक पृष्ठभूमि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जिला पदाधिकारी ने मनरेगा के तहत कितने लोगों को अबतक जॉब कार्ड मिला है, कितने भूमिहीन लोगों को बन्दोवस्ती की गयी है एवं इंदिरा आवास योजना से कितने लोग लाभान्वित हैं। इस बारे में फिडबैक प्राप्त किया गया।

पीडित परिजनों को दिया जाएगा लाभ

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बिहार सरकार की योजनाओं के तहत पीड़ित परिवारों को लाभ दिया जायेगा। श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि, श्रम विभाग के द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए बिहार शताब्दी योजना एवं अन्य लाभ देना सुनिश्चित करेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी को भी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देश दिया गया कि।साथ ही अन्य सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि, अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ प्रभावित परिवारों तक पहुंचना सुनिक्षित करें।

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने खरीदा नया हेलीकॉप्टर, पूजा-अर्चना के बाद सीएम ने हिसार के लिए भरी उड़ान

Bihar News : आयुष्मान कार्ड बनने के लिए लगाया गया शिविर  

स्टालिन नगर में राशन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया गया,आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया है एवं जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार प्रभावित परिवारों को चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। जिलाधिकारी ने समाज के प्रबुद्ध लोगों से आग्रह किया कि, इन मजदूरों के पलायन को रोकने एवं उनके बच्चों की शिक्षा हेतु जागरूक करने का प्रयास करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें