गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला नालंदा, दो पक्षों में जमकर हुई गोलीबारी

40

बिहारशरीफः हिलसा थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई जिससे पूरा इलाका दहल उठा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार को मकान बनाने की विवाद को लेकर अजय प्रसाद और मुसाफिर प्रसाद के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें अजय प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है। जिसके खुन्नस में मुसाफिर प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ अजय प्रसाद के घर पर चढ़कर एक दर्जन चक्र गोलियां चलाई, हलांकि इस गोलीबारी में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है। उधर गोली चलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें..यात्रियों के लिए खुशखबरी : 14 फरवरी से सभी ट्रेनों में परोसा जाएगा 100 फीसदी पका हुआ भोजन

वहीं इस घटना का विडियो वायरल के बाद हिलसा थाना पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए गोलीबारी करने के आरोपी मन्नत को गिरफ्तार कर लिया है वही अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है। हिलसा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि गोलीबारी की घटना का आवेदन किसी पक्ष के द्वारा नहीं दिया गया है अगर आवेदन दिया जाता है तो पुलिस अग्रसर कारवाई करेगी। गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है।

बता दें कि इससे पहले बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के गृह जिला से जमीन विवाद में नरसंहार की खबर सामने आई था। जहां सालों पुराने जमीन विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते-देखते दोनों पक्षों के लोगों ने गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी की घटना में छह लोगों के मौत की सूचना है। यह पहला मामला नहीं जब बिहार में इस तरह की घटना सामने आई हो। प्रदेश में आई दिन इस तरह की वारदातें सामने आती रही है। अपराधियों में पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)