Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डBihar Monsoon Session : सदन में पेश होगा एंटी पेपर लीक बिल,...

Bihar Monsoon Session : सदन में पेश होगा एंटी पेपर लीक बिल, हंगामें के आसार

Bihar Assembly Monsoon Session : बिहार विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है, आज यानी 24 जुलाई को सदन में सरकार एंटी पेपर लीक बिल पेश करेगी। हालांकि, ये बिल बीते दिन ही सदन के पटल पर रखा जाना था, लेकिन विपक्ष के सदन से वॉकआउट कर देने का वजह से ये बिल पेश नहीं हो पाया।

10 साल की सजा के साथ लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना

इस विधेयक के पास हो जाने के बाद पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों या साजिशकर्ताओं पर 10 साल की सजा के साथ एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा। इसके साथ ही मामले में शामिल किसी भी छात्र या समूह के लिए सजा के प्रावधानों को भी बढ़ाया जा सकता है। वहीं अगर परीक्षा में शामिल कोई भी कर्मचारी कानून का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसको एक करोड़ रुपये के जुर्माने का प्रावधान है।

साथ ही उन दोषी लोगों की संपत्ति भी जब्त कर ली जाएगी। बता दें, इस कानून के तहत सभी अपराध संज्ञेय और गैर जमानती होंगे, मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को ही विधायकों के बीच बिहार लोक परीक्षा विधेयक 2024 की प्रति बांट दी गई थी।

ये भी पढ़ें: Kupwara Encounter: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना का एक जवान शहीद

सदन में पेश होंगे तीन बिल

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही मानसून सत्र में पेपर लीक पर नया बिल लाने की घोषणा की थी, और आज सदन में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। गौरतलब है कि, बीते मंगलवार को सदन में विपक्षी नेताओं के भारी हंगामे के बाद ये बिल पेश नहीं हो सका, क्योंकि विपक्ष के नेता बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को लेकर हंगामा कर रहे थे। उनका कहना था कि, केंद्रीय बजट में विशेष राज्य की घोषणा होनी चाहिए थी और अगर ऐसा नहीं हुआ तो नीतीश कुमार सरकार से समर्थन वापस लें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें