Bihar MLC Election 2023: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, जानें- किसे कहां से मिला टिकट

63

bjp

नई दिल्लीः बिहार में होने वाले आगामी विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए भाजपा ने अपने तीन उम्मीदवारों और उप चुनाव के लिए एक, कुल मिलाकर चार उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह टिकट दिया गया है। जबकि सारण शिक्षक सीट से धर्मेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

bihar-mlc chunav-2023

ये भी पढ़ें..Punjab: ‘महंगी दवाओं’ के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित, मुनाफे का मार्जिन होगा तय

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक और उप चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बिहार में होने वाले आगामी स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की विधान परिषद के लिए द्विवार्षिक चुनाव में सारण स्नातक सीट से डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह, गया स्नातक सीट से अवधेश नारायण सिंह और कोशी शिक्षक सीट से रंजन कुमार को उमीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने बिहार विधान परिषद के लिए होने वाले उपचुनाव में सारण शिक्षक सीट से धर्मेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)