चाकू के दम पर बदमाशों ने बैंक को बनाया निशाना, की 14 लाख की लूट

79

Bihar Miscreants looted Rs 14 lakh from the bank stabbed customer

बिहारशरीफ: बिहार के नालंदा जिले में बदमाशों ने मंगलवार को बैंक में लूटपाट की। बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर अस्थावां थाना क्षेत्र के ओइयाव बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से करीब 14 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये। इस दौरान बदमाशों ने एक ग्राहक व्हाट्सएप से बात किया जिससे वह घायल हो गया।

पुलिस के मुताबिक, बदमाशों की संख्या नौ बताई जा रही है, जो लंच ब्रेक के दौरान बैंक में घुस आए और बंदूक की नोक पर बैंक स्टाफ और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया. ग्राहकों के मुताबिक बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। बताया जा रहा है कि बदमाश करीब 14 लाख की लूट कर फरार हो गए. इसी क्रम में बदमाशों ने पप्पू चौधरी नामक ग्राहक पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गये।

यह भी पढ़ें-ED के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सेंथिल बालाजी, मद्रास HC के फैसले को दी चुनौती

बैंक की सुरक्षा के लिए कोई बात मौजूद नही था। इसके चलते बदमाशों ने 10 से 15 मिनट में घटना को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने सीसीटीवी और कंप्यूटर को क्षतिग्रस्त कर दिया।

सूचना मिलने के बाद सदर पुलिस उपाधीक्षक शिब्ली नोमानी व कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। नोमानी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)