बिहार Featured क्राइम

मेहमान बनकर आये बदमाशों ने दिया खौफनाक वारदात को अंजाम, घर का नजारा देख उड़े होश

murder अररियाः बिहार के अररिया जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां कुर्साकांटा इलाके में शनिवार की देर रात घर में मेहमान बनकर आये बदमाशों ने पहले लूटपाट की फिर महिला की तेज धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या (Murder) कर दी। बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेली थी और उसके पति बच्चों को लेकर बाजार चाउमीन खिलाने के लिए लेकर निकले थे। इसी दौरान पति और बच्चों को अनुपस्थिति में मेहमान बनकर बदमाशों ने घर में प्रवेश किया और नगदी-आभूषण सहित करीब पांच लाख रुपये के समानों की लूटपाट कर फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश छत के रास्ते भाग निकले। ये भी पढ़ें..रिफाइनरी में गैस रिसाव से मजदूर की मौत, गुस्साए लोगों ने जाम किया हाईवे

बच्चों को चाउमान खिलाने गया था पति

सूचना मिलने पर कुआड़ी ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर के अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अररिया सदर अस्पताल में को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। कहा जाता है कि मो. मृतक मुशर्रफ का पति शमसाद अपने बच्चों को चाउमीन खिलाने के लिए शाम आठ बजे कुआड़ी बाजार गया था। इसी क्रम में बदमाश मेहमान बनकर घर में घुसे। जिसके बाद पत्नी मुशर्रफ ने अपने पति को फोन कर घर में मेहमानों के आने की जानकारी दी और जल्द घर आने को कहा।

खून से लथपथ पड़ा था महिला का शव

बच्चों को चाउमीन खिलाने के बाद शमसाद जब घर पहुंचा तो पाया कि चारों तरफ से घर का गेट बंद थे। किसी तरह मुख्य दरवाजे की कुंडी खोलकर अंदर प्रवेश किया तो वहां का नजारा देख उसके होश उड़ गए। क्योंकि उसकी पत्नी का शव खून से लथपथ अवस्था में रसोईघर के पास पड़ा है। मौके पर ही हत्या (Murder) में प्रयुक्त किया गया तेज धारदार हथियार भी रखा हुआ है। घर का समान बिखडा पड़ा है और घर में रखे कीमती समान और नगदी भी गायब है। यह सब रविवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। कुआड़ी ओपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने घटना की सूचना रात को ही वरीय अधिकारियों को दी और शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी करने का दावा किया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)