बिहार में लौट रहा जंगल राज, CM नीतीश के मंत्री भी नहीं हैं सुरक्षित ! जमा खान के काफिले पर हमला

19

attacks on ministers vehicles

अररियाः बिहार में फिर से जंगलराज लौटने लगा है। राज्य में न सिर्फ आम आदमी से लेकर व्यवसायी, पुलिस और मीडियाकर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है, बल्कि बिहार सरकार के मंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (minister jama khan) की गाड़ी पर कल देर रात अररिया के सर्किट हाउस में असामाजिक तत्वों ने हमला कर तोड़फोड़ की।

मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियों में तोड़फोड़

इतना ही नहीं मंत्री के साथ चल रहे जदयू विधायक खालिद अनवर की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गयी। इसके अलावा असामाजिक तत्वों ने मंत्री की गाड़ी में लगे पुलिस एस्कॉर्ट पार्टी के वाहन का वाइपर भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं असामाजिक तत्वों ने इन गाड़ियों पर कूड़ा भी फेंक दिया। बताया जा रहा है कि घटना अररिया के सर्किट हाउस की है। भाईचारा यात्रा के दौरान मंत्री समेत गाड़ियों का काफिला देर रात अररिया के सर्किट हाउस पहुंचा था। मंत्री (minister jama khan) समेत काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की जानकारी लोगों को शनिवार की सुबह हुई। हालांकि नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें..CM योगी के साथ फिल्म ’जेलर’ देखेंगे रजनीकांत, बोले-यह भगवान का आशीर्वाद..

दरअसल, शनिवार को कारवां-ए-इत्तेहाद और भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान समेत विधान पार्षद खालिद अनवर, मंत्री लेसी सिंह समेत मुस्लिम उलेमा और जन प्रतिनिधि भाग लेंगे। कार्यक्रम जोकीहाट के उदाहाट में आयोजित है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार सरकार के मंत्री जमा खान काफिले के साथ पहुंचे थे।

तोड़फोड़ के बाद गाड़ी पर फेंका कचरा

सर्किट हाउस में गाड़ी पार्क करने के बाद सभी लोग चले गये और इसी बीच कुछ उपद्रवी तत्वों ने मंत्री समेत अन्य नेताओं और पुलिस की एस्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी में तोड़फोड़ की और गाड़ी पर कूड़ा फेंक दिया। हालांकि, मामले में जेडीयू नेता मानसिक रूप से बीमार हैं। इसे किसी सिरफिरे की करतूत माना जा रहा है और पुलिस भी यही मान रही है। इसके बावजूद अररिया जिला पुलिस इस घटना को अंजाम देने वालों की जांच में जुटी है। लेकिन मामले में कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)