Bihar Poisonous Liquor , पटना: बिहार में एक बार फिर बड़ा शराब कांड सामने आया है। यहां के सीवान और सारण में शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिहार के सीवान और सारण जिले में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सिविल सर्जन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
जहरीली शराब से हुई मौत
एक ओर जहां बीमार और मृतक के परिजन जहरीली शराब के सेवन की बात खुलकर कह रहे हैं। तो वहीं दोनों जिलों के डीएम और एसपी संदिग्ध पेय पदार्थ के सेवन की बता रहे हैं। हालांकि मौत को कारणों का पता पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल स्थानीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने इलाके के चिह्नित शराब विक्रेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है। सारण में आठ और सीवान में एक दर्जन से अधिक शराब विक्रेताओं को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ कर शराब या स्प्रिट की आपूर्ति के स्रोत का पता लगाया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः- Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में एम्बुलेंस विस्फोट से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
इन पर गिरी गाज
सारण एसपी कुमार आशीष ने 4 मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने मसरख थाना क्षेत्र के बीट पुलिस पदाधिकारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया है। जबकि, एलटीएफ (शराब टास्क फोर्स) प्रभारी और मसरख थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सीवान एसपी अमितेश कुमार ने भगवानपुर थाने के दो चौकीदारों को निलंबित कर दिया है, जबकि भगवानपुर थाना प्रभारी और मद्य निषेध विभाग के एसआई और एएसआई पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
सारण डीएम अमन समीर और सीवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एडीएम के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। जांच के लिए राज्य स्तर से भी मद्य निषेध विभाग की टीम पहुंचेगी। अगर जहरीली शराब से मौत की पुष्टि होती है तो सप्लायर को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, इससे पहले भी बिहार के छपरा जिले के मसरख में शराब कांड हुआ था जिसमें 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।